चमत्कार: Shami लौटे तूफ़ान की तरह - ऑस्ट्रेलिया जाना तय!
आपने कभी शेर को इतने क़रीब से चलते हुए देखा है। नहीं देखा? तो अब देख लीजिए। ये शेर कौन ही ये बताने की ज़रूरत नहीं है। ये हैं मोहम्मद शमी। आप कहेंगे कि हम जानते हैं कि ये शमी है और शेर है। पर इस समय इसको दिखाने की वजह। इस वीडियो क्लिप की वजह। इस वीडियो क्लिप की वजह ये है कि ये शमी बोलिंग कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी मैच में। कल बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मैच इंदौर में शुरू हुआ। इसमें बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने पहले दिन चार विकेट 54 रन पर निकले। पूरे दिन में उन्होंने कुल 19 ओवर फेंके। एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए एक दिन में 19 ओवर फेंकना बहुत बड़ी बात होती है। उस से बड़ी बात ये है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस खबर से ख़ुशी से अपने को संभल नहीं पा रहा है। अभी एक ही दिन का मैच हुआ है और शमी का टिकट कट गया है ऑस्ट्रेलिया के लिए। शमी पहला टेस्ट पर्थ में शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुँच जाएँगे। ये मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। सोचिए अगर जसप्रित बुमराह एक छोर से और शमी दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करेंगे तो पाँसा ही पलट जाएगा। जिस टीम इंडिया को हम ऑस्ट्रेलिया में शेर के सामने बकरी की तरह मान रहे थे, वो एकदम से शिकार से शिकारी बन जाएगी। टीम के बल्लेबाज़ फॉर्म में नहीं हैं? कोई मसला नहीं है। 200 रन भी बना दिये तो ऑस्ट्रेलियंस को देख लेंगे। ये वीडियो जो हमने शुरुआत में दिखाया वो मोहम्मद शमी ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाला है। शमी ने इसके ऊपर जो शब्द लिखें हैं उससे आप सबका खून बढ़ के दुगना हो जाएगा। शमी ने अंग्रेज़ी में जो लिखा है उसका अनुवाद कुछ इस तरह से है: इंतज़ार ख़त्म हुआ। 360 दिन के बाद में मैदान में हूँ। पहले से ज़्यादा भूखा। पहले से ज़्यादा मज़बूत। और ये तो सिर्फ़ शुरुआत है। मेरी हर गेंद, हर विकेट आप सभी फैन्स को समर्पित है। आपका प्यार ही मेरे लिये खुराक है । मेरे लिये ईधन है। चलिए, आइए इस सीजन को ना भूलने वाला सीजन बनाते हैं। बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला जो ख़ुद इंडिया के लिये खेल चुके हैं वो शमी की गेंदबाज़ी देख कर भौंचक्के रह गए है। वो कहते है कि एक साल के बाद कोई खिलाड़ी पहली बार मैदान पर उतरा हो और उसने १९ ओवर फेंके हो और चार विकेट भी निकाले हों ये क़िस्से कहानियों में ही होता है। शमी की गेंदबाज़ी के सपने की तरह लगी। अब बस आइए हम और आप, और करोड़ों क्रिकेट के चाहने वालों, हम सभी यही प्रार्थना करें कि शमी आगे के कुछ हफ़्ते चोटिल ना हों। अगर शमी चोटिल ना हुए, और ऑस्ट्रेलिया गये, तो दुश्मन के ख़ेमे में हलचल मच जाएगी। और फिर आएगा श्रृंखला का मज़ा।